नबीनगर थाना क्षेत्र के मांझियावां गांव के समीप ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
नबीनगर थाना क्षेत्र के मांझियावां गांव के समीप ट्रैक्टर के पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नबीनगर के ही मुरली बेलाई गांव निवासी रामदेव राम के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार राम के रूप में की गई है। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के साथ सदर अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों शव सौप दिया है।
सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के परिजनों ने इस मौत को हादसे में मौत न बताकर ट्रैक्टर मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर का टायर काफी पुराना था और उसका ब्रेक भी सही नही था। इतना ही नहीं टायर में बराबर गिटिस लगाकर उसे चलाने के लिए दिया जाता था।
छोटू एवं वह अन्य चालको के द्वारा ब्रेक बनवाने एवं नया टायर लगाने की बात की जाती थी। मगर ट्रैक्टर के मालिकों को इसकी परवाह नही थी। ट्रैक्टर मालिक के उदासीन रवैए के कारण उसके भाई की जान चली गई। परिजनों ने ट्रैक्टर के दो मालिकों पर चालक छोटू की हत्या का आरोप लगाया है। ट्रैक्टर के दोनो मालिक नबीनगर के धनौती गांव के रहने वाले हैं।