जिले के प्रसिद्ध व्यवसाई, प्रखर समाजसेवी एवं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश चंद्रा ने शनिवार को गोह के पथरौल गांव पहुंचे।
जहां उन्होंने गांव के मोहन शर्मा के बेटे हर्ष के द्वारा यूपीएससी की परीक्षा में देश में 376 वां रैंक प्राप्त करने पर बधाई दी एवं उन्हे सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉक्टर चंद्रा ने हर्ष की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस सफलता ने दाऊदनगर अनुमंडल को न सिर्फ गौरवान्वित किया है बल्कि कई युवाओं को बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा दी है।
गौरतलब है कि हर्ष गोह के पूर्व विधायक स्व० डी के शर्मा के नाती हैं और पूर्व भाजपा विधायक मनोज शर्मा के भांजे हैं।