अंबा थाना क्षेत्र के अंबा के मछली मार्केट में शनिवार को एक महिला शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के देवची बिगहा निवासी राजकुमार तिवारी की 40 वर्षीय पत्नी ममता कुमारी के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका अंबा के मछली मार्केट के समीप गन्ने के जूस दुकान पर जूस पीने गई थी। गन्ने बेचने वाला डीजल इंजन चलाकर गन्ने का जूस निकाल रहा था और शिक्षिका वही डीजल के पास खड़ा होकर जूस निकाले जाने की प्रक्रिया को देख रही थी।
तभी उसका दुपट्टा डीजल इंजन में फंस गया और दुपट्टे ने बुरी तरह से शिक्षिका के गले को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक गन्ने वाला और आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक शिक्षिका का दुपट्टा इंजन में बुरी तरह से फंस गया और इंजन का स्टार्टर वाला हिस्सा उसके गाल में धंस गया जिसके कारण वह इंजन पर ही गिर पड़ी और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
स्थिति को देखते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े और उसके दुपट्टे को निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजनों को दी और सदर अस्पताल लाकर शव का पोस्टमार्टम कराया।