औरंगाबाद।जिला प्रशासन के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है इसी क्रम में एसएन सिंह महाविद्यालय औरंगाबाद और गांधी मैदान औरंगाबाद में सभी मतदान कर्मियो पुलिस कर्मियों को मतदान सामग्री देकर डिस्पैच किया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय औरंगाबाद के द्वारा डिस्पैच प्रक्रिया संपन्न करने हेतु एसएन सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद एवं गांधी मैदान औरंगाबाद को डिस्पैच सेंटर निर्धारित किया गया था जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में संबंधित विधानसभा क्षेत्रवार आवश्यक तैयारी को पूर्ण करने के लिए सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिस बल को संबंधित सामग्रियों के साथ दोनों डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया।
इसके लिए इसके अंतर्गत विधानसभा वार काउंटर बनाए गए थे सभी प्रति नियुक्त कर्मी विधानसभा वार तथा मतदान केंद्र संख्या के अनुसार सभी मतदान सामग्री को प्राप्त कर रहे थे इसके लिए अलग-अलग कोषांग के माध्यम से जिला प्रशासन औरंगाबाद के द्वारा विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई थी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा कल संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु सभी संबंधित तैयारी भी पूर्ण कर ली गई है।