लोकसभा  चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण मतदान कर्मी व पुलिस कर्मियों को मतदान सामग्री देकर किया गया रवाना 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला प्रशासन के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है इसी क्रम में एसएन सिंह महाविद्यालय औरंगाबाद और गांधी मैदान औरंगाबाद में सभी मतदान कर्मियो पुलिस कर्मियों को मतदान सामग्री देकर डिस्पैच किया गया।

- Advertisement -
Ad image

जिला निर्वाचन कार्यालय औरंगाबाद के द्वारा डिस्पैच प्रक्रिया संपन्न करने हेतु एसएन सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद एवं गांधी मैदान औरंगाबाद को डिस्पैच सेंटर निर्धारित किया गया था जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में संबंधित विधानसभा क्षेत्रवार आवश्यक तैयारी को पूर्ण करने के लिए सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिस बल को संबंधित सामग्रियों के साथ दोनों डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया।

इसके लिए इसके अंतर्गत विधानसभा वार काउंटर बनाए गए थे सभी प्रति नियुक्त कर्मी विधानसभा वार तथा मतदान केंद्र संख्या के अनुसार सभी मतदान सामग्री को प्राप्त कर रहे थे इसके लिए अलग-अलग कोषांग के माध्यम से जिला प्रशासन औरंगाबाद के द्वारा विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई थी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा कल संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु सभी संबंधित तैयारी भी पूर्ण कर ली गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page