औरंगाबाद।जिले के वरीय अधिवक्ता एवम शिक्षाविद किरण प्रसाद की तृतीय पुण्य तिथि राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर कुटुम्बा में मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला कायस्थ महासभा औरंगाबाद के महासचिव अजय कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। आगंतुकों ने स्व.अधिवक्ता के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रंधाजलि दी।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच लेखन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि वे मानवीय गुणों से ओत प्रोत थे। वर्मा ने उनकी सादगी शालीनता तथा समाज के प्रति प्रतिबद्धता से लोगों को अवगत कराया ।
अधिवक्ता के छोटे पुत्र स्टडी विथ रमण के निदेशक रमण किरण ने कहा कि उनके पिता शिक्षा पर विशेष जोर देते थे। ग्रामीण इलाकों के गरीब बच्चों को बगैर किसी फीस के शिक्षा प्रदान करते थे जो देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े बड़े पद पर आसीन है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ बड़े संख्या में ग्रामीण भी मौजुद थे।इस कार्यक्रम में उनके पुत्र रौशन किरण ,पुत्री कामिनी किरण, कृति किरण ,दामाद संतोष सिन्हा, विवेक सिन्हा सहित परिवार के अन्य लोग भी मौजुद थे।