अनिल कुमार
औरंगाबाद। मोदी सरकार ने 2020 से 80 करोड़ से अधिक नागरिकों को मुफ्त राशन प्रदान किया है। हम पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले पांच वर्षों तक मुफ्त राशन प्रदान करना जारी रखेंगे।
यह बात औरंगाबाद में प्रेस को संबोधित करते हुए बिहार सरकार मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सांसद सुशील कुमार सिंह के आवास पर कही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वरिष्ठ नागरिकों को कवर करने और उन्हें मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करेंगे।
उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक सभी वर्गो के लोगों के लिए निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना जारी रखेंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य उपचार प्रदान किया है। हम आयुष्मान भारत और ऐसी अन्य पहलों को मजबूत करके मुफ्त स्वास्थ्य उपचार प्रदान करना जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को संकल्प पत्र समर्पित किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगले 5 साल उनके लिए परिवर्तनकारी विकास कार्य किया जाए। संकल्प पत्र एक बड़े पैमाने पर सार्वजनिक पहुंच के माध्यम से बनाया गया है, जो भारतीय जनता पार्टी द्वारा तैयार किया गया है। इस संकल्प पत्र के निर्माण के लिए जनता द्वारा करोड़ों आकांक्षाओं को एकत्रित किया गया।
यह वास्तव में जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार किया गया एक विज़न दस्तावेज़ है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों के सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए पीएम मोदी ने योजना चलाया हैं। वहीं मछुआरों को भी योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के लिए योजना बनाई हैं।
उन्होंने कहा कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे, जिससे इन परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाए। हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।
हम अपने किसानों के लिए निरंतर वित्तीय सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है और कई आरोप लगाए हैं। मौके पर उन्होंने एनडीए समर्थित उम्मीदवार सांसद सुशील कुमार सिंह के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की हैं।
सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस चुनाव में हमारी किसी से कोई टक्कर नहीं है, जनता के आशीर्वाद से काफी अंतर वोट से हमारी जीत सुनिश्चित होगी। विपक्ष को वास्तविक हालात का अंदाजा लगाना बहुत कठिन हो चुका है। जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है।
विधान पार्षद जीवन कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं, बीते दिनों बिहार में पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, वह एनडीए की देन हैं।
इसकी योजना काफी पहले तैयार की गई थी, लेकिन किसी कारणवश कुछ महीनों के लिए नीतीश कुमार जी भाजपा से अलग हो गए थे जिसमें तेजस्वी अपनी उपलब्धि बता रहे हैं, जबकि उनके मंत्री कार्यालय नहीं जाते थे।
इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार, जिला महामंत्री संजय गुप्ता, जिला मंत्री संगीता प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र गुप्ता, दिपक सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, नलिनी रंजन, गुलशन कुमार, अमन कुमार एवं भाजपा कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।