उद्घोषक वीरेंद्र पॉप के आवास पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई उपस्थित सभी लोगों ने आज सपथ लिए की जब बाबा साहब इतने कष्ट और गरीबी में पढ़कर भारत का संविधान लिख दिए तो हम लोग इतनी सुख सुविधा में पढ़कर एक किताब तो लिख सकते हैं।
जिससे हमारे माता-पिता गांव जिला का नाम रौशन हो आज इस जयंती में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रशासनिक अधिकारी गुप्ता प्रसाद, पोस्टमैन मनोज कुमार, शंकर कुमार, सदर अस्पताल कर्मी अभय कुमार,चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, बीएससी शिक्षक अक्षय कुमार, उपस्थित रहे।