लोक कल्याण पब्लिक ट्रस्ट के चेयरमैन आर एन सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि
शेरघाटी: एल के इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन आरएन सिंह की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
शुक्रवार को आमस के अकौना में स्थित एल के पब्लिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित शोक सभा में स्वर्गीय आर एन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। तत्पश्चात दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किए।
उनके सहयोगियों ने आर एन सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा शुरू किए गए कारवां को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर स्कूल के छात्र और शिक्षक सहित एल के ग्रुप ऑफ कंपनी के सभी कर्मियों की आंखे डबडबा आईं।
मैनेजिंग ट्रस्टी रंजीत पाठक दीपक कुमार अजय सिंह बीएम प्रसाद राजेश कुमार एल के इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल आदित्य आर्यन संतोष सिंह आदि ने बताया कि स्वर्गीय आर एन सिंह एक कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति होने के साथ साथ बड़े ही सहज सरल सौम्य स्वभाव और मृदुभाषी व्यक्तित्व के स्वामी थे। इस दुनिया से उनका इस तरह से अचानक चले जाना हम सब के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय आर एन सिंह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।
ग्रुप के संस्थापक सदस्य बृजमोहन प्रसाद ने अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनसे हजारों भावनाएं जुड़ी है । शोक सभा में शामिल सभी की नम आंखें दर्शा रही थी कि उनके जाने के बाद लोग बेहद दुखी हैं।
विद्यालय परिवार से लेकर लोक कल्याण परिवार के साथ-साथ उनसे जुड़े लोगों ने उनके संस्मरण सुनाते हुए रो पड़े। फिर एक-एक कर हजारों लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभागार में बीच-बीच में श्रद्धांजलि गीत से उपस्थित लोग गमगीन होते रहे। सभी की आंखे नम हो गईं।
श्रद्धांजलि सभा में दीपक कुमार अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, आर के पाठक , प्राचार्य आदित्य आर्यन, राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, संतोष सिंह, ख्वाजा सलमान सरीफ उर्फ प्रिंस , जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह सहित उनके चाहने वाले हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।