नई दिशा परिवार के तत्वावधान में चैत्र छठ व्रती 21 महिलाओं में सुप,साड़ी तथा पूजन सामग्री का वितरण

1 Min Read
- विज्ञापन-

पटना सिटी,12 अप्रैल सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वावधान में आज चैत्र छठ व्रती 21 महिलाओं में सुप , साड़ी तथा पूजन सामग्री का वितरण किया गया।

- Advertisement -
Ad image

उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी, ख्यातिनाम चिकित्सक डॉ o दिवाकर तेजस्वी, समाजसेवी राजेश बल्लभ, कमलनयन श्रीवास्तव, संस्था के सचिव राजेश राज ने छठ पर्व की महिमा पर प्रकाश डाला।चारदिवसीय महापर्व छठ पर व्रती महिलाये निर्जला व्रत रख भगवान श्री सूर्य की पूजा – अर्चना करती है

यह पर्व साल में दो बार मनाया जाता है एक कार्तिक माह एवं दूसरा चैत्र माह में ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस अवसर पर सर्वश्री रितुराज, मोहित, परितोष, रवींद्र, मनोज गुप्ता, शिपु, कौशल, सपना रानी, प्रिया सोनी, नीतू चंद्रवंशी, ,संजना आर्य ,प्रीतम आदि *सदस्य सक्रिय रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page