भक्तिमय वातावरण में हुआ शतचंडी चालीसा का लोकार्पण

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।सदर प्रखंड के रायपुरा ग्राम में अवस्थित शतचंडी धाम के प्रांगण में तृतीय शतचंडी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के सौजन्य से प्रकाशित 35 वीं पुस्तक के रूप में कविवर नागेंद्र कुमार केसरी रचित शतचंडी चालीसा का भव्य लोकार्पण हुआ साथ ही उक्त चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया गया।

- Advertisement -
Ad image

विभिन्न वक्ताओं द्वारा शतचंडी माता की महिमा एवं गरिमा का बखान किया गया। अतिथियों द्वारा शतचंडी चालीसा एवं इसके रचयिता नागेंद्र केसरी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह तथा कुशल संचालन औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने किया।

इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के सम्मानित अध्यक्ष प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, महामंत्री धनंजय जयपुरी, सुख्यात ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह ,प्रो रामाधार सिंह, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, संजय सिंह अशोक सिंह, अनुज बेचैन सिंहेश सिंह, कवि लव कुश प्रसाद सिंह, विनय मामूली बुद्धि, शिक्षक नेता अशोक पांडेय, श्रवण कुमार सिंह, जनार्दन मिश्र जलज की उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page