उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सलैया में दीक्षांत सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

शिक्षा विभाग पटना के आदेशानुसार जिले के सभी प्राथमिक, मध्य तथा माध्यमिक विद्यालयों में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मदनपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सलैया में दीक्षांत सह सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

कार्यक्रम में कक्षा एक से ग्यारहवीं तक के अपने वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को मैडल, प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार दे कर प्रोत्साहित किया गया। सभी बच्चों के अभिभावकों को भी अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर ग्रामीण देवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र अभिषेक कुमार को इक्कीस हजार रुपए का चेक तथा ग्रामीण विनय कुमार सिन्हा के द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र अक्षय कुमार को ग्यारह हजार रुपए का चेक भी दिया गया।

राशि का चेक सौपते हुए देवेंद्र सिंह ने बताया की उनकी इच्छा रहती है की कोई भी प्रतिभावान छात्र छात्राएं पैसे की कमी के कारण अपना शिक्षा ग्रहण करने से वंचित नहीं रह जाए। इसी इच्छा से प्रति वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को इक्कीस हजार रुपए की राशि देंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने कहा की विभागीय निदेशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सभी बच्चे पुरस्कार और प्रमाण पा कर बेहद खुश थें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस मौके पर ग्रामीण रामपुकर सिंह, बालिंद्र ठाकुर, आधार राम, मोहन साव, राम इकबाल सिंह, भोला सिंह, मनोज चौधरी, अशोक गुप्ता , शिक्षक बिनोद कुमार मिश्रा, संजय कुमार, चंदन चतुर्वेदी, ठाकुर अमरेश प्रसाद, प्रतिभा कुमारी, रेखा कुमारी, रीता कुमारी, कृति कुमारी, रूही कुमारी, पूजा कुमारी, संजीला सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Share this Article

You cannot copy content of this page