औरंगाबाद।अंबा के एरका चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक निजी एक्सयूबी वाहन से एसएसटी दंडाधिकारी मनीष कुमार व एसआई अनिल कुमार व अंबा पुलिस ने 9,99,500 रूपये बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि रूपये का मालिक पटना जिले के फतुहा निवासी अनिल कुमार पिता शिव प्रसाद हैं। अनिल कुमार का फतुहा में पवन प्लाई इंडस्ट्रीज नामक कंपनी है और वे कोयले का व्यापार भी करते हैं।
वे हजारीबाग के एक व्यवसायी को पैसा देने जा रहे थे। जब वे घर से निकले तो पता चला कि जिसे पैसा दैना है वे वहां वर्तमान में नहीं हैं। आखिरकार ये अपने व्यवसाय से संबंधित दुकानदार से संपर्क के लिए पड़वां मोड़ पलामू चले गए। लौटते वक्त एरका चेकपोस्ट पर जांच के दौरान रूपये जब्त कर लिया गया।
इंडस्ट्रीज मालिक ने बताया कि वे केनरा बैंक से पैसा निकाल कर आए थे। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज जांच अधिकारी को उपलब्ध कराया है। अंबा थाना में सीजर लिस्ट बनाकर रूपये संबंधित विभागीय अधिकारी को सौंपने की बात बतायी है। वाहन गीता देवी के नाम से निबंधित है।