औरंगाबाद लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग का निरीक्षण किया गया निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी रविरंजन आलोक ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी पदाधिकारी के द्वारा कोषांग से जुड़े हुए प्रत्येक कार्यों एवं गतिविधियों तथा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली प्राप्त अनुदेश के आलोक में बिंदुवार समीक्षा की गई
एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए सहायक व्यय प्रेक्षक एफ एस टी वी एस टी वी वी टी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा बैठक में राज्य कर संयुक्त आयुक्त तथा निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक रवि रंजन आलोक कोषांग में प्रतिनियुक्त ज्ञानी दास राज कर उपायुक्त संतोष कुमार राज कर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार राज्यकर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी
राज्य कर सहायक आयुक्त बाल विकास परियोजना पदाधिकारी देव सभी व्यय प्रेक्षक विभिन्न संभागों के टीम संत कुमार पवन इरशाद अली अवधेश कुमार चंदन कुमार गांधी जी डॉक्टर निरंजय कुमार राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।